समाज के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्मिलित होते

( विंध्यधाम मीरजापुर) 
22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम भगवान की मंदिर के उद्घाटन(प्राण प्रतिष्ठा)समारोह के निमित्त विंध्य पंडा समाज के अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सम्मिलित होते हुए उस दिन भव्यता के साथ राम मंदिर निर्माण कार्यक्रम को विंध्य धाम में मनाने का आवाहन किया तथा श्री ऋतिक उपाध्याय जी को प्रदेश स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सिल्वर व गोल्ड मेडल से सम्मानित होने पर उनका स्वागत कर आशीर्वाद एवं बधाई दी साथ में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला संघ चालक श्री शरद चंद्र उपाध्याय जी,विंध्य पंडा समाज अध्यक्ष श्री पंकज द्विवेदी जी,श्री भानु पाठक(मंत्री) जी,श्री तेजन गिरी(कोषाध्यक्ष) जी, श्री प्रहलाद मिश्र जी,श्री गुंजन मिश्र जी,श्री प्रभंजन द्विवेदी जी सहित विंध्य पंडा समाज के बंधु उपस्थित रहे।

मीडिया रिपोर्ट ब्यूरों ए के सिंह मिरजापुर बिध्यधाम। यूपी।

Post a Comment

Previous Post Next Post