संवाददाता मोहम्मद यासिर सरायमीर
आजमगढ़ उत्तर प्रदेश
सरायमीर (आजमगढ़) क्षेत्र के निजामुद्दीन पट्टी में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शादी समारोह में पहुंचे। सरायमीर थाना क्षेत्र के ग्राम निजामुद्दीन पट्टी ( सेंदुरी) इफ्तिखार अहमद उर्फ निरहु के पुत्र व पुत्री के विवाह में पहुंचकर आशीर्वाद दिए। इफ़्तिख़ार अहमद के पुत्र मोहम्मद आमिर, मोहम्मद राशिद व परिवार के सदस्यों ने गुलपोशी किए। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का पार्टी के सांसद, विधायक, पदाधिकारी व कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया। प्रेसवार्ता में कहा कि एनडीए ( बीजेपी) को इंडिया गठबंधन हराएगी। बीजेपी सरकार के सिर्फ बड़े बड़े होडिंग व पोस्टर देख लें। विकास जीरो है। चालीस करोड़ रुपए एमवीए के आजमगढ़ जनपद में ना ही सही क्या मऊ, गोरखपुर या किसी जनपद में देखने को मिला। विकसित देश बनाने के लिए प्लान नही विकसित देश के माडल जैसा बनना होगा। पत्रकार द्वारा विईएम मशीन के सम्बन्ध में पूछने पर कहा कि 96% पत्रकार व उनके मालिक एक दिशा में भागते हैं। उनके हर दिश में चलना चाहिए। एक लाख किसानों ने नौ वर्षों आत्म हत्या नहीं की,कश्मीर में फ़ौज के जवानों ने निर्दोषों को मारा अगर भरोसा दिलाना चाहते हो तो रक्षामंत्री का उनके परिवार के लोगों से मिलना चाहिए था। समाजवादी पार्टी का मानना है बीजेपी हटाओ समाजवादी पार्टी लाओ विईएम मशीन अपने आप हट जाएगी। इस अवसर पार्टी के विधायक,आलम बदी, दुर्गा यादव, नफीस अहमद, पूर्व सांसद दरोगा सरोज, जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, इसरार अहमद,कार्यकर्ता शादाब उर्फ मिस्टर, रिजवान अहमद, लाइक अहमद, एहसान खान, आदि कार्यकर्ता के साथ सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Post a Comment