शिवपुर थाना क्षेत्र के भोजूबीर मीरापुर बसही मार्ग पर स्थित पेट्रोल पम्प पर मनबढ़ों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में की मारपीट,आरोप है कि पम्प कर्मी विनय को घायल कर उसके पास के बैग भी लेकर मनबढ़ हुए फरार.हालांकि प्रभारी निरीक्षक शिवपुर का कहना है कि एक एक्सीडेंट को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ।बैग लूट की बात निराधार।
मीडिया रिपोर्ट न्यूज एजेंसी से साभार ब्यूरो ए के सिंह वाराणसी यूपी
Post a Comment