प्रहारी ब्रेकिंग,,,एम/ पूर्व वॉर्ड कार्यालय पर कांग्रेस के मोर्चे के दौरान कार्यकर्ता ने फेंका कार्यकारी अभियंता पर स्याही


प्रहारी ब्रेकिंग

मुंबई : पूर्व उपनगर के एम/ पूर्व वॉर्ड कार्यालय के बाहर ईशाने मुंबई कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित हल्ला बोल मोर्चा के दौरान अपना मेमोरेंडम देने गए पार्टी के नेता व कार्यकर्ताओं ने वार्ड के कार्यकारी अभियंता अनिल जाधव पर स्याही फेकी

 इस मामले में देवनार पुलिस ने पूर्व विधायक युसूफ अबरानी, अल्ताफ काजी, विकास तांबे, मुजीब खान, शादाब अंसारी, आरिफ सैयद समेत 9 लोगों को हिरासत में लिया है 

वही एम पूर्व वार्ड के सभी अधिकारी,कर्मचारि अपना काम काज बंद कर देवनार पुलिस स्टेशन पहुंचे है उनकी ये मांग है दोषियों पर सख्त करवाई नही की गई तो हम वार्ड के सामने ही धरना प्रदर्शन करेंगे 

कार्यकारी अभियंता जाधव के बयान की प्रक्रिया के बाद मामला दर्ज किया जाएगा

Post a Comment

Previous Post Next Post