मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर के खिलाफ केस दर्ज,


प्रहारी,, संवाददाता

BMC कोविड सेंटर घोटाला मामले में मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इस मामले को लेकर आर्थिक अपराध शाखा ने पूर्व मेयर के खिलाफ केस दर्ज किया है

मुंबई पुलिस ने शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि मुंबई की पूर्व मेयर और शिवसेना (यूबीटी) नेता किशोरी पेडनेकर और अन्य के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा ने धारा 420 और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया है

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बीएमसी कोविड सेंटर घोटाले में पहली गिरफ्तारी 20 जुलाई को की थी। जिसमें ईडी ने शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर और बीएमसी दहिसर जंबो कोविड के प्रमुख डॉ. किशोर बिसुरे को गिरफ्तार किया गया था

 पाटकर और बिसुरे को उसी दिन दोपहर में एक विशेष पीएमएलए अदालत में पेश किया गया और उन्हें आठ दिन की ईडी हिरासत में भेज दिया गया।

पाटकर लाइफलाइन हॉस्पिटल मैनेजमेंट सर्विसेज के चार पार्टनर में से एक हैं। जिनको वर्ली और दहिसर में बीएमसी जंबो कोविड सेंटर चलाने का ठेका दिया गया था 

ईडी ने आरोप लगाया था कि पाटकर ने वर्ली और दहिसर में बीएमसी जंबो कोविड केंद्रों में मैनपावर का ठेका हासिल करने से कुछ हफ्ते पहले लाइफलाइन मैनेजमेंट सर्विसेज को शामिल करने के लिए सिर्फ 12,500 रुपये का निवेश किया था

 ईडी ने कहा कि उन्होंने फर्जी बिल जमा करके कुल 31.84 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त किया

Post a Comment

Previous Post Next Post