मुबारकपुर नगर पालिका परिषद की अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने बुधवार को थाना मुबारकपुर में तहरीर देकर सभासद शायरा बानो के पुत्र मासूम असगर के विरूद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
मुबारकपुर नगर पालिका वार्ड नम्बर 23शाहमोहम्मदपुर की सभासद शायरा बानो के पुत्र मासूम असगर का कार्यालय मे आकर पालिकाध्यक्ष की कुर्सी पर बैठ जाना और नगर के मोहल्ला पुरा रानी में कराया जा रहा निर्माण कार्य को रोक देना अवैधानिक है।सभासद के पुत्र के कृत्य से पालिकाध्यक्ष की गरिमा व पालिका प्रशासन की छवि को धूमिल जबरन कर रहा है। इस सम्बन्ध में इओ ने मुबारकपुर थाना मे तहरीर देकर एफ आइ आर दर्ज कर विधिक कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है
Post a Comment