संवाददाता मोहम्मद यासिर
सरायमीर थाना क्षेत्र के छित्तू पट्टी मन्दिर के पास ट्रक आटो रिक्शा की जोरदार टक्कर पांच लोग गम्भीर रूप से घायल।शनिवार को प्रातः लगभग पांच बजे भोलू रआय19 वर्ष ग्राम बनगांव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ अपने ही गांव के साथी अमित राय 29 वर्ष, अंकित राय 21 वर्ष, राहुल राय 22 वर्ष, हर्षित राय 20 वर्ष के साथ आटो रिक्शा पर सवार होकर दुर्बाषा दर्शन के लिए जा रहे थे। ज्योंहि सरायमीर थाना क्षेत्र के आजमगढ़ शाहगंज मार्ग पर स्थित छित्तूपट्टी राम-जानकी मन्दिर के पास पहुंचे सामने तेज़ रफ़्तार से आ रहे ट्रक से आटो रिक्शा में जोरदार टक्कर हो गई।आटो रिक्शा ट्रक में फंसकर कर लगभग बीस मीटर दूर जाकर गिरा। जिससे आटो रिक्शा में सवार पांचों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। मन्दिर में पूजा-अर्चना करने गए लोगों ने ट्रक को रोककर पुलिस को सूचना दी और घायलों को उपचार के लिए भेजा। जिसमें अमित राय की हालत गम्भीर देखते हुए डॉक्टर ने वाराणसी रिफर कर दिया। बाकि घायलों का उपचार प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है।आटो रिक्शा भोलू राय चला रहा था। पुलिस ने सूचना पाकर मौके पर पहुंचकर चालक समेत ट्रक को थाना ले गई।
Post a Comment