चेम्बूर पुलिस मेडिकल स्टोर मालिक से हफ्ता मांगने वाले आरोपी के विरुद्ध दर्ज किया मामला


संवाददाता,,, फवाज़ शेख

चेंबूर पुलिस की हद के एक मेडिकल स्टोर चलाने से हर महीना 10 हजार रुपए की रंगदारी मांगने वाले के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर उसकी तलाश में जुटी है

 प्राप्त जानकारी के अनुसार चेंबूर पुलिस की हद में कमला फार्मासिस्ट नामक एक मेडिकल स्टोर है।जहां जीतेन्द्र यादव नामक लड़का बैठता है।उक्त मेडिकल के मालिक आयुष सत्येंद्र जैसवाल और सागर जैसवाल हैं जो दिन में एक दो घन्टे भीड़भाड़ के समय वहां आते हैं।

बताया जाता है की 2 अगस्त को दोपहर में नितिन खत्री नामक युवक आया और पहले उसने साफ्ट ड्रिंक की मांग की उसके बाद चाक़ू की नोक पर 10 हजार रुपए की मांग की।नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया।उसके बाद आयुष और सागर दोनों पुलिस स्टेशन पहुंच कर पूरी घटना के बारे में पुलिस को बताया

उसके बाद चेंबूर पुलिस ने आयुष की शिकायत पर नितिन खत्री के खिलाफ अपराध क्रमांक 395/2023 भादवी 385,504,506,135 व 35 के तहत मामला दर्ज किया है।इस मामले की अधिक जांच एपीआई सोमनाथ कुडवे व उनकी टीम कर रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post