शिवाजी नगर पुलिस ने 4.5 लख रुपए की एमडी के साथ एक नाइजीरियन नागरिक समित चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


संवाददाता,,,सगीर अंसारी

मुंबई पुलिस की अमली पदार्थ विरोधी मुहिम के दौरान शिवाजी नगर पुलिस ने एक सरहान्य काम करते हुए एक नाइजीरियन समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से 90 ग्राम एमडी बरामद की है जिसकी कुल कीमत 4.5 लाख रुपए बताई गई है

 शिवाजी नगर पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अर्जुन रजाने के अनुसार पुलिस थाने के डिटेक्शन विभाग के अधिकारी प्रशांत हातिम व उनकी टीम पुलिस स्टेशन की हद में गस्त कर रही थी इसी दौरान दत्त मंदिर गजानन कॉलोनी में पुलिस दल को दो लोग दिखें जिनके हावभाव से पुलिस टीम को इन पर शक हुआ और पुलिस ने इन दोनों को अपनी हिरासत में लेकर जब इनकी तलाशी ली तो इनमें से एक असलम खान के पास से पुलिस को 55 ग्राम एमडी मिली

 जबकि दूसरे व्यक्ति जहांगीर के पास से पुलिस को 15 ग्राम एमडी मिली जिसके बाद पुलिस टीम इन दोनों को पुलिस स्टेशन लेकर आई और जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जहांगीर शैक्ख ने असलम खान को एमडी दी थी वही जहांगीर शेख यह एमडी वसई फाटा से अब्दुल सुफियान नाम व्यक्ति से बेचने के लिए लाया था 

जिसके बाद पुलिस टीम ने मोबाइल लोकेशन वह खबरी की मदद से सुफियान वह एक नाइजीरियन नागरिक नामेयका वेलेन्टीनो एम्मा जान को हिरासत में लेकर इनके पास से भी 20 ग्राम एमडी जब्त की पुलिस के अनुसार इस मामले में कुल 90 ग्राम एमडी जबकि गई है जिसकी कुल कीमत4.5 लाख रुपए है शिवाजी नगर पुलिस ने एनडीपीएस संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर सभी को गिरफ्तार कर अपनी आगे की जांच शुरू कर दी है

Post a Comment

Previous Post Next Post