जनपद में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर से लेकर गांव और गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों पर आपको काला चश्मा लगाए लोग दिख जाएंगे।



जनपद में आई फ्लू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शहर से लेकर गांव और गली-मोहल्ले से लेकर सड़कों पर आपको काला चश्मा लगाए लोग दिख जाएंगे। आलम यह है कि फ्लू के बढ़ते ही आई ड्रॉप की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हो गया है। आम दिनों में आठ से दस प्रतिशत तक बिकने वाली आई ड्रॉप की मांग 80 प्रतिशत बढ़ गई है। सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों की ओपीडी में अधिकतर मरीज आई फ्लू के ही आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी किया है। स्कूल की तरफ से भी अभिभावकों को मैसेज किया जा रहा है कि अगर आपका बच्चा इंफेक्टेड है तो उसे स्कूल न भेजें…. वही बारिश के मौसम में संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। इन दिनों आंखों की बीमारी तेजी से फैल रही है।आंखों में इन्फेक्शन की वजह से लोगों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र परामर्शदाता डॉ. राजेश सिंह बताते हैं कि अगर आपको भी इस मौसम में आंखों में लालिमा, दर्द, खुजली और सूजन की समस्या हो रही है तो हल्के में न लें। ये लक्षण आई फ्लू का संकेत हैं। आई फ्लू को मेडिकल भाषा में कंजंक्टिवाइटिस और पिंक आई भी कहा जाता है। आम लोगों की भाषा में इसे आंख आना भी कहते हैं।
 डॉक्टर राजेश सिंह,जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र परामर्शदाता

Post a Comment

Previous Post Next Post