ढाई महीने पूर्व दफन शव को कब्र से निकाला, भेजा पीएम के लिए August 4, 2023# सिटी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में खोदी गयी कब्रजौनपुर।


नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सेंट पैट्रिक स्कूल के सामने स्थित हमजा चिश्ती दरगाह क़ब्रिस्तान पर उस समय मजमा लग लग गया जब अचानक से पहुंचे अधिकारियों ने कब्र खोदवाना शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची मुस्लिम समुदाय की महिलाओं को देख लोग सकते में आ गए।

मामला नगर के रिजवी खान मोहल्ला निवासी रिक्शा संचालक असलम की मौत का है। जिसकी ढाई महीने पहले मौत हो गयी थी। परिजनों द्वारा उसका शव रीति-रिवाजों के साथ दफन कर दिया था। करीब ढ़ाई महीने बाद शुक्रवार को पुनः मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसकी लाश कब्र से निकाली गई।और उसे पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद उसी के अनुसार कार्रवाई होगी।

50 वर्षीय असलम पुत्र जब्बार निवासी रिजवी खान कोतवाली सदर जौनपुर का कुछ लोगों से विवाद हो गया था। सात अप्रैल 2023 को विवाद के दौरान हुए मारपीट में असलम घायल हो गए थे। एक सप्ताह तक जिला अस्पताल में भर्ती रहने के बाद वह घर गए और कुछ दिन के बाद 15 मई 2023 को अपने बहनाई के यहां गाजीपुर गए थे। वहीं पर उनकी मौत हो गई। परिवार के लोगों का आरोप था कि मारपीट में घायल असलम को सीने में गंभीर चोट आई थी। इस वजह से उनकी मौत हुई है। हालांकि उस दौरान बगैर पोस्टमार्टम कराए ही शव को दफन कर दिया गया था। वहीं इस मामले में पुलिस के अनुसार, असलम की पुत्री आसरा की तहरीर पर जावेद की पुत्री रोमा पत्नी मुरक्शा और पुत्र आकिब के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।
इसी मामले में जानकारी देते हुए शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट देवेंद्र सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मेरी मौजूदगी में ढाई महीने बाद हम्जा चिस्ती दरगाह के सामने स्थित कब्रिस्तान से कब्र खोदकर असलम का शव निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इनका अपने पट्टीदारों से जमीनी मामले को लेकर विवाद था। ढ़ाई महीने पहले मारपीट हुई थी जिसमें इनको चोट लगी थी इसके बाद ही अपने रिश्तेदार के यहां गाजीपुर चले गए थे जहां उनकी मौत हो गई थी। परिजनों ने स्वेच्छा से इन्हें दफन कर दिया था लेकिन ढाई महीने बाद मृतक के भाई और लड़कियों द्वारा जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कब्र खोदकर पोस्टमार्टम की मांग की थी। जिसके तहत आज शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम की भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

2 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post