जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने गोद लिए 100 टीबी मरीज,अलीगढ़ टीबी नियंत्रण के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए प्रदेश में दूसरे स्थान पर।
नियमित दवा एवं पोषण आहार लेने से कभी लाइलाज कही जाने वाली टीबी बीमारी पर आसानी से विजय प्राप्त कर सकते हैं। टीबी के लक्षणों को नजरअंदाज न करें, बल्कि नजदीक के सरकारी अस्पताल जाकर चिकित्सकीय परामर्श लें। सरकार द्वारा चिकित्सकीय परामर्श, जांच, दवाई, पोषण आहार निःशुल्क दिया जा रहा है। इसके साथ 500 रुपये प्रति माह पोषण भत्ता भी रोगी के बैंक खाते में भेजा जा रहा है। मरीज से आग्रह है। एक बार दवा आरंभ करने के बाद नियमित अंतराल पर लें और बिना डॉक्टर के परामर्श से इलाज कतई ना छोड़ें।उक्त उद्गार जिला मजिस्ट्रेट इन्द्र विक्रम सिंह ने जिला मलखान सिंह चिकित्सालय सभागार में व्यक्त किए। वह जिला केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा गोद लिए गए टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित कर रहे थे। उन्होंने जनपद के समाजसेवियों, स्वयंसेवी संगठनों, धना्ढ्य परिवारों से आग्रह किया कि क्षमता अनुसार गरीब टी0बी0 रोगियों को गोद लेकर उनकी आर्थिक एवं सामाजिक देखभाल करें। उन्होंने कहा कि जनपद में लगभग 6000 मरीज चिन्हित हैं। जिसमें से लगभग 4000 मरीजों को किसी न किसी के द्वारा गोद लेकर पोषण आहार प्रदान किया जा रहा है।उन्होंने बताया। कि जनपद अलीगढ़ टीबी नियंत्रण के सभी मापदंडों को पूरा करते हुए प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। आप सभी के सहयोग से जल्द ही अयोध्या जनपद को पीछे करते हुए। हमारा जनपद प्रथम स्थान पर होगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएस को निर्देशित किया कि चिकित्सालय में यदि कोई टीबी रोगी पाया जाता है। तो उसे डॉट सेंटर जाने की सलाह देने के स्थान पर तत्काल पंजीकरण कर इलाज आरंभ किया जाए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नीरज त्यागी ने अपील करते हुए कहा। कि नवजात को बीसीजी का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि आने वाले समय में टीबी रोग की संभावनाएं न्यू हो सकें। जिला अलीगढ़ केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा बताया गया। कि वह जिलाधिकारी के कार्यों से प्रेरणा प्राप्त कर जरूरतमंदों को पोषण किट प्रदान कर रहे हैं। संस्था द्वारा 100 मरीजों को गोद लेकर प्रतिमाह पोषण किट उपलब्ध कराई जाएगी।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह
रिपोर्टर लक्ष्मन सिंह राघव/अलीगढ़
Post a Comment