संवाददाता,,,नफीस खान
मुंबई: डिप्रेशन का इलाज करा रहे 24 वर्षीय एक व्यक्ति ने सोमवार को कथित तौर पर 13 मंजिला इमारत की छत से छलांग लगा दी जिसमें वह रहता था। कालाचौकी पुलिस ने कहा कि मृतक की पहचान ध्रुव शाह के रूप में हुई जिनका परिवार प्लास्टिक का कारोबार करता है। वह लालबाग के वर्धमान हाइट्स में रहते थे
शाम करीब 5.15 बजे कार्यालय से लौटने के बाद शाह छत पर गए जहां मजदूर वॉटरप्रूफिंग के काम में लगे हुए थे। पुलिस ने कहा अचानक शाह मजदूरों के सामने छत से कूद गया शाह को केईएम अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया
वरिष्ठ निरीक्षक प्रमोद भोवटे ने कहा कि पोस्टमार्टम केईएम अस्पताल में किया जाएगा और कहा कि तकनीकी जांच के लिए उनका फोन और लैपटॉप ले लिया गया है
Post a Comment