समाजवादी पार्टी मुबारकपुर विधानसभा अंतर्गत सठियाव स्थित कार्यलय पर सेक्टर प्रभारियों व ज़ोनल प्रभारी की बैठक की गई


संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर प्रदेश भर में वोट बढ़ाओ अभियान चल रहा है... इसी क्रम में मुबारकपुर विधानसभा में सेक्टर प्रभारियों व जोनल प्रभारी की विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में बैठक की गई। बैठक में आगामी 2024 को लेकर सपा नेताओं ने अपने कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र बताया। और कार्यर्ताओं को निर्देश दिया गया आप सभी लोग अपने सेक्टर और बुथ को मजबूत करें ताकि आगामी 2024 के चुनाव में भाजपा का सफाया किया जा सके।
 इस दौरान पूर्व मंत्री व आज़मगढ़ वोट बढ़ाओ प्रभारी रामदुलारे राजभर ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मुबारकपुर विधानसभा के सठियाव में विधायक अखिलेश यादव के नेतृत्व में बैठक की गई बैठक में निर्देश दिया गया कि सभी लोग अपने सेक्टर के अंदर बूथों पर लग कर बूथ प्रभारी के साथ वोटर लिस्ट का सत्यापन करें और जो नए मतदाता हैं उन्हें वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने का काम करें। उन्होंने कहा कि अब सरकार पर कोई भरोसा नहीं रह गया। क्योंकि जब चुनाव का समय आता है तो भाजपा सरकार वोटर लिस्ट से वोट काटने का काम करती है।
इस अवसर पर ओमप्रकाश राय प्रभारी आज़मगढ़, सोभनाथ यादव विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र यादव पूर्व प्रधान ,रामचंद्र यादव, साधु यादव, बहादुर यादव, कैलाश पासवान, छविनाथ गौंड़, शमसुद्दीन प्रधान असरारुल हक सामानी ,शबाहत रजा मुन्ना ,चंदन यादव,रमेश गौंड़ सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post