सरायमीर (आजमगढ़) निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के सरायमीर नन्दांव मार्ग गढ्ढा में तब्दील हो गए है। इसको खेत ना समझना यह पीडब्ल्यूडी सड़क है।

सरायमीर (आजमगढ़) निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र के सरायमीर नन्दांव मार्ग गढ्ढा में तब्दील हो गए है। इसको खेत ना समझना यह पीडब्ल्यूडी सड़क है। सड़क पर गड्ढे होने के कारण हल्की-फुल्की बारिश में सड़क पर जल जमाव हो जाता है। जिससे आने जाने वालों का परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रतिदिन बाइक सवार और साईकिल सवार गिरते रहते हैं। यह सड़क निजामाबाद विधानसभा के ईमानदार विधायक आलम बदी महोदय जी  और लालगंज सांसद संगीत आजाद के क्षेत्र में आता है। सड़क की मरम्मत के नाम पर विधायक आलम बदी जी साल में लगभग छः बार कार्यकताओं को लेकर इस मार्ग पर आते हैं और नाप-जोख कर चले जाते हैं। विधायक जी दिखाई भी देते हैं परन्तु सांसद जी चुनाव जीतने के बाद इस सड़क को देखने और क्षेत्र की जनता का हालचाल पूछने तक नहीं आईं।यह मार्ग एक वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री गांव योजना के अंतर्गत पास हुआ और बजट को बोर्ड भी लगा परन्तु अभी तक काम नहीं हुआ। 

मोहम्मद यासिर सरायमीर रिपोर्टर

Post a Comment

Previous Post Next Post