नकवी होमियो हॉल एंड क्लिनिक सेंटर का हुवा भव्य उद्घाटनहर रविवार को चेचक से बचाव के लिए मुफ्त दवा वितरित होगा

मछलीशहर स्थानीय नगर के मोहल्ला सादिकगंज समीप पुराना यूनियन बैंक के बगल नकवी होमियो हॉल एंड क्लिनिक सेंटर का उद्धघाटन समारोह का आयोजन था जिसमे मुख्य अतिथि डा 0 विजय कुमार पटेल एम0 डी0 राजकीय चिकित्सालय मुरादाबाद के हाथों से फीता काटकर उद्घाटन किया गया । उक्त समारोह में काफी संख्या में लोगों ने पहुंच कर डा0 सैयद शारिब अली नकवी की हौसला अफजाई किया ।।बात करते हुए डा0 शारिब ने बताया कि हम लोग नकली होमियो हाल खोलने का उद्देश्य ये है कि गरीब जरूरतमंद परिवार जो बीमारी से पीड़ित रहता है उसका कम पैसे में इलाज करना ,और हर रविवार को चेचक से बचाव के लिए मुफ्त दवा भी वितरित किया जायेगा । और बताया हमारे यहां बवासीर,पथरी, चर्मरोग,सफेद दाग, शिष्ट, लिकोरिया,गुप्त रोग का इलाज परामर्श के बाद किया जाता हैं। इस मौके पर, डा0 सगीरुल मेंहदी, डा0 समर बहादुर, डा 0 बृजेश कुमार,राशिद खान, शहंशाह नकवी, अख्तर हुसैन,फैजान अली, रजा अली, हैदर अली, योगेश, आलोक मौर्य,ज्ञान अली,हिदायत , संतोष मौर्य, परवेज़ अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।।
*रिपोर्ट हाफ़िज़ नियामत*

Post a Comment

Previous Post Next Post