मानखुर्द लिफ्ट से दस वर्षीय बच्चे की मौत के मामले में सोसाइटी के पदाधिकारीयों व एकमे कंपनी के ठेकेदार और तकनीशियन के विरुद्ध मामला दर्ज


संवाददाता,,,सगीर अंसारी 

मुंबई:मानखुर्द के लल्लू भाई कंपऊड की बिल्डिंग नंबर 1 पर लिफ्ट की खराबी के चलते एक 10 वर्षीय बच्चे के पाँचवी मंजिल से निचे लिफ्ट के खड्डे मर गिरने से हुई मौत का मामला सामने आया है

 मानखुर्द पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बच्चा अपने परिवार के साथ इमारत की पाँचवी मंजिल पर रहता था बच्चे की माँ प्रियंका बराहटे के जरये पुलिस को दिए अपने बयान में कहा की इनकी इमारत की लिफ्ट कई दिनों से ख़राब थी जिसकी शिकायत यहाँ के रहीवासी सोसाइटी के व्हाट्सअप ग्रुप पर दे रहे थे और इनकी शिकायत के आधार पर सोसाइटी के पदाधिकारीयों ने लिफ्ट तकनीशियन को अस्थाई तौर पर मरमत का काम भी दिया था 

प्रियंका बराहटे ने पुलिस को बताया की मरमत के काम कर दौरान यहाँ के रहने वाले प्रशांत शाम ने 6 जून को सोसाइटी के कोषाध्यक्ष जनार्दन को लिफ्ट का काम पूरा होने तक बंद रखने की बात कहीं इसके बावजूद भी लिफ्ट चालू रही और 7 जून में शिकायतकर्ता ने इमारत के निचे किराना की दुकान से कुछ सामान लाने  सुबह दस बजे भेजा तो वह लिफ्ट की माध्यम से निचे जारहा था तभी लिफ्ट से चिल्लाने की आवाजे सुनकर शिकायतकर्ता इमारत के लोगो के साथ बाहर आई और देखा लिफ्ट सातवीं मंजिल पर है

 जबकि एक बच्चा तल मंजिल पर लिफ्ट के खड्डे में खून से लथपथ पड़ा है वही इस घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और बच्चे को बाहर निकाल कर उससे घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया पुलिस ने प्रियंका की शिकायत पर सोसाइटी के पदाधिकारीयों समित लिफ्ट की देखरेख करने वाली एकमे कंपनी के ठेकेदार मोहम्मद शेख और तकनीशियन असलम खान के विरुद्ध लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर अपनी जाँच शुरु कर दी है हँलाकि अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी अमल में नहीं आई है।

1 Comments

Post a Comment

Previous Post Next Post