फर्जी दस्तावेज से पासपोर्ट में छेड़छाड़ करने वाली महिला गिरफ्तार


संवाददाता,,,नफीस खान

मुंबई: छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे  के आव्रजन  (एमीग्रेशन)अधिकारियों ने एक 32 वर्षीय महिला को अपने पासपोर्ट पर जन्मतिथि का फर्जी विवरण देकर देश से बाहर जाने की कोशिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया।  पुलिस अब पासपोर्ट पर फर्जीवाड़ा कराने वाले एजेंट की तलाश कर रही है।

 सहार पुलिस के मुताबिक, मामले में शिकायतकर्ता वर्षा घोगड़े हैं जो एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन ऑफिसर के पद पर तैनात हैं. शाम करीब 7 बजे एक महिला यात्री इमिग्रेशन काउंटर पर पहुंची जहाँ जांच के लिए इसने अपना पासपोर्ट, बोर्डिंग पास, कुवैत वीजा दस्तावेज और मेडिकल दस्तावेज जमा किए।  जांच करने पर अधिकारियों को उसकी शारीरिक बनावट और बताई गई उम्र में अंतर मिला।  पुलिस ने कहा कि विस्तृत पूछताछ के दौरान अधिकारियों को पता चला कि उसने एक एजेंट के माध्यम से दस्तावेज़ में अनधिकृत बदलाव किए हैं।

 महिला के पास से मिली आधार कार्ड की कॉपी से उसकी सही उम्र का पता चला जिसके बाद आव्रजन अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया।  मामला भारतीय दंड संहिता की धारा 420, 465, 468 और 471 व पासपोर्ट अधिनियम की प्रासंगिक धारा के तहत दर्ज किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post