संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
इसी को लेकर मुबारकपुर में समाजवादी पार्टी ने कैंडल मार्च निकाला । यह मार्च महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष जूही सिंह नेतृत्व के आवाहन पर सपा महिला सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सना परवीन के नेतृत्व में रविवार की शाम को कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च चकसिकठी इस्लामपुरा से शुरू होकर समौधी चौराहा पर संपन्न हो गया। महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया और इस दौरान मणिपुर की सरकार को बर्खास्त करने, हिंसा के आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की माँग किया और महिला के साथ हैवानियत करने वाले लोगों को मृत्युदंड देने की मांग की गई। कैंडल मार्च में सैकड़ों महिला शामिल होकर अपना विरोध जताया।
Post a Comment