पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा

संवादाता मोहम्मद यासिर
सरायमीर(आजमगढ़) थाना पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के द्वारा अपराध रोक थाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सरायमीर एस आई हृदयानन्द पाठक मय हमराह कांस्टेबल विक्रम यादव, हेड कांस्टेबल मोतीलाल यादव, विपिन बिहारी यादव के साथ नोनारी बाजार में चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति कौरागहनी नहर पुलिया पर खड़ा है। सूचना मिलते ही एस आई हृदयानंद पाठक हमराहियों के साथ कौरागहनी नहर पुलिया के पास पहुंचकर घेराबंदी कर एक को पकड़ कर जामा तलाशी तो उसके पास से एक अदद अवैध तमंचा व एक अदद जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ करने पर वह अपना नाम-पता साकिब पुत्र फारूख निवासी ग्राम बखरा, थाना सरायमीर, जनपद आजमगढ़ बताया। गिरफ्तार अभियुक्त को पुलिस ने बरामद सामान के साथ स्थानीय थाना में लाकर उसके विरुद्ध धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा।

Post a Comment

Previous Post Next Post