भाजपा के "नही सहेगा राजस्थान" के अंतर्गत लगाई फेल्योर एफआईआर डेस्क पूर्व विधायक ने ली जनता से शिकायते,सैकडो की संख्या में लोग रहे उपस्थित

गंगापुर सिटी से जिला ब्यूरो चीफ मीनू धमीजा की रिपोर्ट के अनुसार।
भाजपा के "नही सहेगा राजस्थान" के अंतर्गत लगाई फेल्योर एफआईआर डेस्क 
पूर्व विधायक ने ली जनता से शिकायते,सैकडो की संख्या में लोग रहे उपस्थित 

गंगापुर सिटी :– भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के आव्हान पर 21 से 31 जुलाई तक "नही सहेगा राजस्थान"कार्यक्रम के अंतर्गत प्रदेश भर में भाजपा के जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं को सुनकर राजस्थान की कांग्रेस सरकार को उसकी फेल्योर रिपोर्ट देंगे ||
इस कड़ी में पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर ने मिर्जापुर शक्ति केंद्र के बाई पास तिराहे स्तिथ फेलयोर एफआईआर डेस्क लगाकर लोगो से उनकी शिकायते ली। 
जनसुनवाई के दौरान विभिन्न तरीके की समस्याएं सामने आयी जिनमे कई गम्भीर मुद्दे भी सामने आए | गंगाजी की कोठी के करीब 50 से अधिक लोगो ने बिजली के ट्रांफोर्मर की कमी से वोल्टेज नही आने की शिकायत की व बंटी फागना ने पानी की समस्याओं की शिकायत कर कहा की वाटर बॉक्स के कागजों में नल लग चुके है लेकिन मानपुर में अभी तक नल नहीं लगे हैं सुरेंद्र ने करौली फाटक के चल रहे कार्य को शिकायत करते हुए कहा की ओवरब्रिज का कार्य बहुत धीमी गति से चल रहा है जिसकी वजह से आबा गमन में लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।हनुमान सैनी ने उनके परिवार को किसी भी प्रकार की सरकारी योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की | इसी तरह पानी, बिजली की 52 से अधिक शिकायते प्राप्त हुई साथ ही काजी कॉलोनी से एक गंभीर शिकायत प्राप्त हुई जिसमे बलात्कार पीड़िता ने बताया की उसने उदेई मोड़ थाने में एफआईआर न. 113/23 में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमे तीन महीने बीत जाने पर भी किसी प्रकार से कार्यवाही नही की गई है ऐसे ही दिनेश चंद मीणा द्वारा सादर थाने में एफआईआर न.99/23 चोरी की रिपोर्ट लिखाई गई जिसमे भी प्रशासन ने अभी तक किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की | इस तरह शहर मंडल के 10 शक्ति केंद्रों पर 184 से अधिक फेल्योर एफआईआर प्राप्त हुई ।

Post a Comment

Previous Post Next Post