बागोद हनुमान मंदिर पर पूजा करने के लिए कीचड़ में से होकर जाने को मजबूर ग्रामवासी

खानपुर क्षेत्र के बिशनखेड़ी ग्राम पंचायत बागोद गांव में हनुमान जी के मंदिर पर जाने के लिए दो से तीन फीट कीचड़ में होकर जाना पड़ता है ग्रामीण महावीर गोतम व राकेश नागर हुकमराज मेहता भूरा नागर पंकज नागर सोनू नागर आदी ने बताया की गांव में हनुमान जी के मंदिर पर पूजा अर्चना करने जाने के लिए कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है हनुमान मंदिर के पास भी दो से तीन फीट पानी भरा रहता है पुजारी ने बताया तीन साल से में कीचड़ से होकर पूजा करने आता हूं ग्राम पंचायत को भी अवगत करा रखा है उस के बाद भी कोई सुनवाई नहीं करता हे

Post a Comment

Previous Post Next Post