डिलीवरी के बाद महिला की मौत डॉक्टर पर लगा लापरवाही का आरोप

शाहजहांपुर में डिलीवरी के बाद एक महिला की मौत होने पर परिजनों ने डॉक्टर पर लगाया लापरवाही का आरोप । परिजनों ने तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की और पुलिस जांच में जुटी
 दरअसल जलालाबाद थाना क्षेत्र के इमलिया खुर्द निवासी रजनीश ने कल शाम डिलीवरी हेतु अपनी पत्नी रजनी को नव ज्योति अस्पताल में भर्ती कराया था जब नार्मल डिलीवरी सम्भव नही हो पाई तो डॉक्टर ने महिला का ओपरेशन कर महिला का प्रसव कराया लेकिन ऑपरेशन के कुछ घंटे बाद महिला का पेट फूल गया जब परिजनों ने डॉक्टर को बताया तो डॉक्टर ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि ओपरेशन के बाद थोड़ी बहुत तकलीफ होती ही है और महिला की हालत पर गंभीरता नही दिखाई आखिरकार महिला की मौत हो गयी महिला की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और सदर बाजार थाने पर तहरीर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है

      जनपद शाहजहांपुर से अभिषेक कश्यप की खास रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post