मुबारकपुर आज़मगढ़ मुबारकपुर में काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड की ब्रांच शाखा का उद्घाटन संस्था के चेयरमैन रवि प्रकाश तिवारी ने फीता काटकर किया


       प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट 
बतादें की आजमगढ़ मुबारकपुर मे काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड ने मुबारकपुर में अपनी शाखा खोली है शाखा खुलने से क्षेत्रवासियों को सुविधाएं मिलेंगी।
बतादें कि काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड बैंकिंग की एक निधि व्यवस्था है जो अपने कस्टमर्स को बचत खाता, डेली बेसिस बचत अकाउंट, एटीएम कार्ड, क्यूआर कोड, मोबाइल एप्लीकेशन, नेट बैंकिंग, एफडी, पेंशन प्लान ,लोन इत्यादि सुविधाएं प्रदान कर रही है। काशी गोमती ग्रामीण निधि लिमिटेड में दिखने वाली एक अलग पहचान यह भी है कि इस संस्था के सेल्स इंप्लाइज जमीनी स्तर पर पहुंचकर लोगों को अपने बैंकिंग सिस्टम से जोड़ते हैं और कस्टमर के घर तक सभी बैंक की सुविधाओं को पहुंचाते हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हरेराम यादव (सीईओ), सुशील पांडे, हरिकेश यादव, बिनद्रेश यादव (मैनेजिंग डायरेक्टर) मौके पर एचआर मैनेजर- राहुल जायसवाल व योगेश विश्वकर्मा, वेद सिंह (ब्रांच सेल्स मैनेजर), दानिश उस्मानी (टीम सेल्स मैनेजर), व मुबारकपुर ब्रांच के व्यवस्थापक सबा परवीन अंसारी, अभिलाष वर्मा ,समीम अख्तर, आबिद अहमद, पूनम शर्मा व सुफियान अहमद के साथ-साथ सेल्स टीम व ब्रांच के लोग मौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post