थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव लालऊ स्थित चामंड माता के मंदिर से चौथी बार घंटे हुए चोरी

                    संवाददाता कश्मीरा राज 

आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के गांव लालऊ स्थित चामंड माता जी के मंदिर से घंटे चोरी होने की घटना का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा, , फिर एक बार माता जी के मंदिर से घण्टे चोरी होने की घटना सामने आई है। 
शातिर बदमाशों ने मंगलवार की रात को चामंड माता के मंदिर से करीब 45 घंटे चोरी करने की घटना को अंजाम दे दिया है,।। मंदिर से घण्टे चोरी होने की घटना चौथी बार हुई है,, इससे पहले भी शातिर बदमाश तीन बार घण्टे,, और एक दान पेटी चोरी की घटना को अंजाम दे चुके है,, ।। 
आपको बता दें कि शातिर बदमाश मंदिर में उन घंटों को छोड़ गए हैं जो वेल्डिंग से लटके हुए थे और इसके अलावा अन्य घंटों को कटर से काटकर ले गए है, ।। 
चामंड मंदिर कमेटी के अध्यक्ष दामोदर सिंह ने बताया है कि मंगलवार सुबह जब गांव के लोगों पूजा करने मंदिर पर पहुंचे तो मंदिर पर लगे घण्टे नही थे,, यह देख लोगों ने गांव के अन्य लोगों को जानकारी दी और सभी लोग मंदिर पर पहुंचे जहां देखा कि करीब मंदिर के 45 घंटे चोरी हो गए हैं।।
  घटना की जानकारी 112 नंबर डायल कर पुलिस को दी,,सूचना मिलने पर मंदिर पर पुलिस पहुंची और पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई, , 
वही मंदिर से चौथी बार घंटों की चोरी की घटना होने से गांव के लोगों में रोष व्याप्त है ,,मंदिर कमेटी अध्यक्ष दामोदर सिंह का कहना है कि इससे पहले तीन बार घटे पहले भी चोरी हो चुके है, इस की सूचना थाना मलपुरा पुलिस को दी गई थी लेकिन अभी तक शातिर बदमाशों का पता नहीं लग सका , अब यह चौथी बार घण्टे चोरी की घटना हुई है

Post a Comment

Previous Post Next Post