अयोध्या में या हुसैन अलविदा की सदाओं के साथ सुपुर्द ए खाक ताजिए किए जा रहे।

अयोध्या में या हुसैन अलविदा की सदाओं के साथ सुपुर्द ए खाक ताजिए किए जा रहे। जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मातमी जुलूस निकले।बता दे कि अंतिम दिन इमामबाड़ों और चौक पर रखे जाने वाले ताजियों को दफनाया जा रहा है।वही आज नगर क्षेत्र में राठहवेली, कश्मीरी मोहल्ला, हसनू कटरा, मोती मस्जिद, हैदरगंज, नहरबाग, वजीरगंज जप्ती आदि क्षेत्रों से ताजिए उठा कर सुपुर्द ए खाक करने का सिलसिला सुबह सात बजे से शुरू हो गया है।जो देर शाम तक चलेगी।अयोध्या जनपद की बड़ी बुआ में भी भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से ताजियों और अलम के साथ जुलूस पहुंच रहे हैं।वही डीएम नीतीश कुमार व एसएसपी राज करण नैयर कर्बला क्षेत्र का भ्रमण किया।सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों के निगरानी में जगह-जगह से ताजिए के जुलूस निकले रहे है।मस्जिदों में आमाल के साथ साथ हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 शहीदों के कातिलों पर लानत भेजी जा रही है। 

मोबिन, ताजिया दार 
नीतीश कुमार, डीएम अयोध्या राज करण नैयर,एसएसपी

Post a Comment

Previous Post Next Post