संवाददाता प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट
स्थानीय कस्बा व ग्रामीण अंचलों में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के टीम पहुंचते ही किराना सहित चाय पकौड़ी,बैकरी,आईस क्रीम के व्यवसाय करने वालों मची हड़कंप दुकानदार सटर गिरा कर जान बचाते नजर आये जबकि कई दुकानें विभाग की चपेट में आते जिसमें अशरफीया अरबी यूनिवर्सिटी के समीप एक दुध के बाल्टी वाले और मुबारकपुर रोडवेज स्थित दो किराने की दुकान से सिंपली विभाग के द्वारा किया गया। और एक दुकानदार ने दुसरे को मोबाइल से सुचना मिलते ही किराने,चाय पकौड़ी,नाश्ता के ढाबे की दुकान धड़ाधड़ बंद होने लगी।
इस संबंध में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि तीन लोगों से जांच के लिए नमूने लिए गए हैं जिसे जांच हेतु प्रयोगशाला में भेजा जाएगा उसके बाद कार्रवाई सुनिश्चित कि जायेगी स्थानीय लोगों का कहना है कि फूड विभाग को कस्बे के विभिन्न स्थानों एवं घनी आबादी में तेल पकौड़ी वाले कुछ ऐसे दुकानदार हैं जिनके यहां भी युद्ध स्तर पर अभियान चलाना चाहिए जबकि विभाग पूरी तरीके से खानापूर्ति कर यहां से चला गया। श्रीवास्तव ने बताया कि युद्ध स्तर पर अभियान अनवरत जारी रहेगा जो भी आवश्यकताएं होंगी उसे छापेमारी कि मुहिम चलाई जायेगी।
इस अभियान में संजय सिंह, प्रेमचंद जी,अमर चन्द्र, रामचंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment