आनलाइन ठगी के 58 हजार रूपये कराये गये वापस


शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा. अजय पाल शर्मा द्वारा साइबर अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी थाना के मार्गदर्शन में आनलाइन ठगी के 57950 रूपये वापस कराये गये। बताया गया कि आवेदक मोहम्मद सऊद का आनलाइन 20000 रुपये कट गये थे जिसके बाद शाहगंज में साइबर हेल्प डेस्क पर कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा द्वारा तत्परता से छानबीन करते हुये 24 घण्टे के अंदर आवेदक के एकाउन्ट में 20000 रुपये वापस काराया गया। इससे आवेदक इसी प्रकार आवेदिका सरस्वती देवी पत्नी राजेन्द्र प्रसाद निवासी राजगढ का 37950 रुपये 48 घण्टे के अंदर आवेदिका एकाउन्ट में वापस कराये गये। साइबर हेल्प डेस्क नीरज शर्मा कम्प्यूटर ने बताया कि अगर किसी भी व्यक्ति का आनलाइन फ्राड हुआ है तो 24 घण्टे अंदर कम्पलेन दर्ज कराने की कोशिश करे। पैसा वापस कराने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आदेश त्यागी के अलावा कम्प्यूटर आपरेटर नीरज शर्मा शामिल रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post