कर्ज से परेशान 42 वर्षीय व्यक्ति ने मंत्रालय के सामने की आत्महत्या की कोशिश


संवाददाता,,,नफीस खान 

मुंबई मरीन ड्राइव पुलिस ने कल्याण में रहने वाले एक 42 वर्षीय व्यक्ति के खिलाफ मंत्रालय के सामने आत्महत्या करने के प्रयास का मामला दर्ज किया है पुलिस के अनुसार इस व्यक्ति ने मंत्रालय के गेट के सामने दवा पी थी जिसे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने जेजे अस्पताल पहुंचाया हालांकि इस व्यक्ति की  हालत अब स्थिर बताई जा रही है

 पुलिस को दिए अपने बयान में शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी ने कहा कि वह मंत्रालय के उषा चौक के पास मंत्रालय गेट पर आने वाले आमदारों की गाड़ी की जांच की ड्यूटी पर थे तभी वहां पर महादेव बायक खोलें (42) जो कांटेमन वाड़ी कल्याण का रहने वाला है इनके पास आया और पूछा विधान भवन में जाने का रास्ता किधर से है

 जिस पर शिकायतकर्ता  पुलिसकर्मी ने उससे प्रवेश पास के बारे में पूछा और कहां पहले आप पास निकालिए फिर हम आपको अंदर जाने देंगे इसी दौरान वहां एक गाड़ी आ गई जिसकी जांच में शिकायतकर्ता व्यस्त हो गया और जब गाड़ी जाने के बाद शिकायतकर्ता ने देखा तो यह व्यक्ति  जमीन पर बैठा हुआ था 

यहां बैठने की वजह पूछने पर इस व्यक्ति ने पुलिसकर्मी को एक बोतल दिखाते हुए कहा कि उसने दवा पी है जिसके बाद शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी ने वहां मौजूद पुलिस मोबाइल वैन को इसकी खबर दी और इसे तत्काल  इलाज के लिए जेजे अस्पताल ले जाया गया जांच के दौरान पुलिस के सामने कर्जे से परेशान होने की बात आई है वहीं मरीन ड्राइव पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post