मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष एवं कुलाबा विधानसभा के कार्यसम्राट विधायक माननीय राहुल नार्वेकर

              संवाददाता जावेद शेख।
मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष एवं कुलाबा विधानसभा के कार्यसम्राट विधायक माननीय राहुल नार्वेकर जी व कुलाबा विधानसभा वार्ड नंबर 224 के अध्यक्ष व युवा नेता श्री रंगवाला के जी के सहकार्य से कचरा हुआ साफ टनटन पूरा 
 स्ट्रीट में पिछले तीन दिनो से कचरा साफ नहीं हो पा रहा था । जिस की शिकायत स्थानिक रहवासियों ने वार्ड नंबर 224 के कार्यशील अध्यक्ष यूसुफ रंगवाला से की। कचर का अंबार आप तस्वीर में देख सकते है। शिकायत मिलने पर तुरंत उन्होंने कार्यवाई करतें हु महानगर पालिका के सहयोग से कचरा साफ करवाया।
संवाददाता जावेद शेख।

Post a Comment

Previous Post Next Post