आज दिनांक 16 जुलाई चतुर्दशी तिथि से प्रारम्भ होकर मास पर्यंत चलने वाले इस यज्ञ का प्रारंभ श्री

वाराणसी   
 ‌प्रहारी मुम्बई न्यूज से अमित तिवारी की खास रिपोर्ट श्री लक्ष्मी नारायण यतींद्र आश्रम डोमरी वाराणसी (काशी)में आज दिनांक 16 जुलाई चतुर्दशी तिथि से प्रारम्भ होकर मास पर्यंत चलने वाले इस यज्ञ का प्रारंभ श्री श्री रामप्रपन्नाचार्य (मौनी स्वामी)जी के सानिध्य में ज्योतिषी दिव्यांश जी के द्वारा संकल्प करा कर आचार्य अरुण शास्त्री जी के द्वारा प्रारम्भ कराया गया।जो कि पुरुषोत्तम मास में धर्म प्रचार हेतु प्रारम्भ हुआ है।इस महायज्ञ में प्रतिदिन निःशुल्क अभिषेक कराया जायेगा। जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं। ऐसा पुरुषोत्तम मास का योग 19 वर्ष बाद प्राप्त हुआ है, इस यज्ञ में सम्मिलित होकर अपने मनोकामना पूर्ति हेतु विभिन्न सामग्री द्वारा अभिषेक करें जिससे शिव कृपा प्राप्त होती रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post