गंभीरपुर थाना क्षेत्र के दयालपुर गांव निवासी जय मंगल यादव पुत्र विहारी यादव के मकान में बीती रात्री में में लगभग 12:00 बजे खिड़की के बारजा के सहारे एक चोर छत पर चढ़कर । घर में गुसा और
सीढ़ी के रास्ते घर में उतरा गया ,आवाज सुनकर घर में अकेले सो रही जयमंगल की पोती की आंख खुल गई और वह खुले हुए बगल के दरवाजे से बाहर निकलना चाही तबतक दरवाजे के पास खड़े चारो अन्य चोरों ने लड़की की चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर चुप किया अन्य चोर घर के दो कमरों में ताला तोड़कर एक बड़ी पेटी,3 सूटकेस, एक छोटा वैग जिसमे रख 5 सोने की चैन,5 जोड़ा सोने का कान का झुमका 4 जोड़ी चांदी के पायल लगभग 8000 नदी एवं सूटकेस में रखे वह मार्कशीट लेकर भागे लड़की शोर मचाया परिजनों उनका पीछा किए तब तक चोर फरार हो चुके थे थाना गंभीरपुर को सूचना दी लगभग 2:00 बजे मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में जुट गई। राजमंगल के पास सन 1977 के समय की दो नाली बंदूक भी थी जब बंदूकधारी के घर पर भी चोरी हो सकती है तो बाकी आम जनमानस का क्या हाल होगा ?
Post a Comment