कटौली बुजुर्ग के प्रधान हाजी सोहराब के नेतृत्व में गांव में 1000 पौधे लगाए गए


लालगंज आजमगढ़ कटौली बुजुर्ग में प्रधान हाजी सोहराब के नेतृत्व में 1000 पौधे लगाए गए इस बारे में जब हाजी सौरभ से बात की गई फोन के माध्यम से तो उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन का और प्रकृति का एक अहम हिस्सा है जिस तरीके से जल ही जीवन है वैसे ही पेड़ हमें ऑक्सीजन देता है यह भी हमारे जीवन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है जिस तरीके से हमने देखा की करोना काल में ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई लोगों की जानें गई पेड़ लगाएं ऑक्सीजन पाएं वहीं पर उन्होंने देश के विभिन्न जगहों पर आए तबाही को लेकर चिंता जताई और कहा कि हम सब का फर्ज बनता है उन लोगों के लिए हम दुआ और प्रार्थना करें और जितना ज्यादा हो सके पेड़ लगाएं ताकि चारों तरफ हरियाली हो और वातावरण शुद्ध हो जब वातावरण शुद्ध होगा हम और आप सभी लोग सुधरेंगे

Post a Comment

Previous Post Next Post