अखिलेश यादव के दावे से बीजेपी में और बढ़ेगी कलह

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के बीच बीजेपी में बीते दिनों से कुछ बड़े नेता नाराज चल रहे हैं। खास तौर पर योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में आ रहा है। लेकिन अब इस चर्चा के बीच समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा दावा कर दिया है। प्रयागराज मेयर के लिए मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता का टिकट बीजेपी ने काट दिया था। अब इस पर अखिलेश यादव ने दावा करते हुए कहा, “नाम बदला जाम नहीं। इलाहाबाद को प्रयागराज कह देने से अगर शहर की व्यवस्था में कुछ सुधार होता तो जनता कुछ सोचती भी, लेकिन शहरी सुविधाओं को लेकर जिस प्रकार जनता में भाजपा के खिलाफ गुस्सा है उसको देखते हुए भाजपा ने मेयर का उम्मीदवार ही बदल दिया। इलाहाबाद सपा को चुनेगा
प्रयागराज की वर्तमान मेयर और नंद गोपाल गुप्ता नंदी की पत्नी अभिलाषा गुप्ता को बीजेपी से टिकट नहीं मिला है। इस बार पार्टी ने गणेश केसरवानी को अपना प्रत्याशी बनाया है। हालांकि बीते दो चुनाव में अभिलाषा गुप्ता प्रयागराज से मेयर का चुनाव जीत चुकी हैं। अभी वर्तमान में अभिलाषा गुप्ता ही प्रयागराज की मेयर हैं। लेकिन इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया है
इसके अलावा बीते दिनों प्रयागराज में रईस शुक्ला ने बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्होंने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बीजेपी में शामिल कराया था। जिसके बाद बीजेपी में कलह खुलकर सामने आई थी। मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी उनके विरोधी रहे हैं, इस वजह से रईस शुक्ला के बीजेपी में आने पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ा था। सोमवार को बीजेपी ने प्रयागराज में पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण 26 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया था

Post a Comment

Previous Post Next Post