उत्तर प्रदेश अलीगढ़ बारिश में मकान गिरने से एक की मौत, छह घायल


संवाददाता रिंकू शर्मा

अलीगढ़ उत्तर प्रदेश दिनांक 3/ 5 /2023 को थाना बरला तहसील अतरौली  के ग्राम अलफपुर मजरा बरला में अत्यधिक बरसात के चलते मकान गिरने की सूचना प्राप्त होने पर उपजिलाधिकारी अतरौली श्री अनिल कुमार कटियार व तहसीलदार अतरौली ऊषा सिंह के साथ तत्काल मौके पर पहुॅचे। अत्यधिक बारिस के चलते रोनक  पुत्र भूरा उम्र लगभग 12 वर्ष जाति बघेल की मकान गिरने से मृत्यु हो गई है तथा उसके साथ मकान में बैठे उसके परिवारी जन रिकी पुत्र भूरा उम्र 6 वर्ष आकाश पुत्र टिंकू उम्र 7 वर्ष लोकेश पुत्र सोनू उम्र 3 वर्ष प्रीति पुत्री भूरा उम्र 13 वर्षतथा नीलम पुत्री महेंद्र उम्र 15 वर्ष घायल हो गए हैं जिसमें रिकी आकाश व लोकेश को अलीगढ़ जे एन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है मृतक का पंचायत नामा भरा जा रहा है। मौके पर शांति व्यवस्था बनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post