संवाददाता आर के सिंह
जौनपुर शहर की ऐतिहासिक बडी मस्जिद के पूर्वी गेट के सामने स्थित हजरत सैयद उमर शाह रहमत उल्लाह का सालाना उर्स मुबारक धूम धाम से अपने पुराने रिवाज और रस्म से आयोजित हुआ।जिसमें दूर दराज के आस्थावान लोगों का सैलाब उमडा। उर्स जफराबाद के नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि डॉक्टर सरफराज खान और कालीचाबाद के चेयरमैन फिरोज अहमद मौजूद रहे।खादिम ए आस्ताना मेराज ने बताया कि उर्स में समस्त रस्म के बाद शाम को बाद नमाज ईशा सूफियाना कव्वाली का आयोजन किया । जहां दिल्ली और लखनऊ से आए हुए कव्वाल अपनी अपनी कव्वालियों से शमा बांधें।उर्स मुबारक में ज्यादा से ज्यादा लोग आस्ताना ए बुजुर्ग की महफिल से आशीर्वाद ले कर अपनी अपनी मन्नते मुरादे मान कर गए।
Post a Comment