संवाददाता जाबिर शेख
आजमगढ़ में होटलों, रेस्टोरेंटों और स्पा सेंटरों की आड़ में अनैतिक गतिविधियों की चर्चाएं अक्सर सामने आती रही हैं, लेकिन अब मामला और गंभीर तब हो गया जब आजमगढ़ मऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के जमुड़ी राजकीय इंटर कॉलेज से चंद कदम दूर एक मकान में देह व्यापार के धड़ल्ले से संचालन की बात सामने आई यह मकान एक चर्चित रेस्टोरेंट के ठीक सामने स्थित बताया जा रहा है जिस से पुलिस और खुफिया तंत्र की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मीडिया टीम ने खुफिया कैमरे के साथ उक्त मकान में प्रवेश कर पड़ताल की तीन मंजिला इमारत में नीचे चाय की दुकान और ऊपर के कमरों में अनैतिक गतिविधियों के संचालन का मामला सामने आया बातचीत के दौरान खुद को मकान मालिक बताने वाले पिता पुत्र ने कथित रूप से कॉलेज की छात्राओं और घरेलू महिलाओं को दो से पांच हजार रुपये प्रति घंटे की दर से उपलब्ध कराने की बात कही मौके पर मौजूद एक महिला को ग्राहक समझ कर प्रस्तुत भी किया गया, जिस ने स्वयं को एक चर्चित कॉलेज की विधि की छात्रा बताते हुए शाम या पूरी रात के लिए उपलब्ध होने की बात कही स्टिंग के दौरान मकान मालिक द्वारा अन्य महिलाओं को बाहर से बुलाने, मोबाइल में तस्वीरें दिखाने और पूरी सुरक्षा का भरोसा देने का भी दावा किया गया। बातचीत में एक मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की बात कही गई, जिस से यह संदेह और गहरा गया कि यह कारोबार लंबे समय से संचालित हो रहा है, लेकिन पुलिस की नजर अब तक नहीं पड़ी इस पूरे मामले में जब पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया गया तो प्रारंभिक तौर पर जानकारी से इनकार किया गया, हालांकि बाद में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। सीओ सदर आस्था जायसवाल ने कहा, इस तरह की कोई जानकारी हमें पहले नहीं थी। आपके द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पूरे मामले की जांच कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस तरह का अवैध कारोबार कहीं भी संचालित नहीं होने दिया जाएगा।
Post a Comment