संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर किया हूं पार्टी नेतृत्व जिसको भी टिकट देगी उसको तन-मन धन से लड़ाने का काम करुंगा यह बात समाजसेवी शाहिद संजरी ने कहा। अपने पैतृक गांव संजरपुर में पत्रकारों से प्रेसवार्ता करते हुए समाजसेवी शाहिद संजरी ने बताया कि लखनऊ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। पार्टी के नीतियों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा हुई। मैं भी पार्टी के अध्यक्ष से आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की पार्टी जिसको भी टिकट देगी उस व्यक्ति को मैं तन मन धन से पूरा सहयोग कर चुनाव लड़ाउगा। यह पूछने पर की आप पूर्व में बीएसपी पार्टी में थे उसको क्यों छोड़ दिया उस पर समाज सेवी शाहिद संजरी ने बताया कि बीएसपी पार्टी पहले जैसे नहीं रह गई है काशीराम की नीतियों से भटक गई है।
Post a Comment