बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष और सभासदों के साथ ही क्षेत्रीय विधायक ने भी लिया भाग




संवाददाता हाफ़िज़ नियामत 

मछलीशहर जौनपुर _ वृहस्पतिवार को नगर पंचायत बोर्ड की बैठक हुई । बैठक में उपस्थित सभासदों ने नगर पंचायत द्वारा लगाए गए टैक्स पर पुनः विचार करने का प्रस्ताव रखा।बोर्ड की बैठक में अध्यक्ष संजय जायसवाल और सभासदों के अलावा क्षेत्रीय विधायक रागिनी सोनकर ने भी भाग लिया।
बोर्ड की बैठक में शामिल सभासदों ने अस्पताल, प्लाटर और भवन पर लगाए गए टैक्स को रोकने के लिए प्रस्ताव रखा।लेकिन बोर्ड द्वारा पारित टैक्स की वसूली के प्रस्ताव को  वैधानिक कारणों से रोकने पर सहमति नहीं बन सकी।सभी लोगों ने मामले में पुनः विचार करने की बात कही।अधिशासी अधिकारी विजय कुमार सिंह ने कहा कि मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से राय लेने के बाद ही कोई विचार किया जा सकता है।इसके बाद अन्य विकास कार्यों को करने के प्रस्ताव पर सहमति प्राप्त करने के बाद बैठक समाप्त हो गई।बोर्ड की बैठक में सभी 15 सभासद उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post