ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील ईकाई का उद्घाटन ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने किया



संवाददाता ए के सिंह 

फेफना ग्रामीण पत्रकार पत्रकारिता के प्रमुख आधार स्तंभ है, जो गाँव समाज की समस्याओं की तरफ शासन प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए उसके समाधान में मुख्य भूमिका निभाते है। साथ ही शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों से आमजन को अवगत कराते है। 
उक्त बाते ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार ने रविवार को फेफना बाजार में संगठन के तहसील इकाई सदर बलिया के क्षेत्रीय कार्यालय का उद्घाटन करने के पश्चात व्यक्त किया। कहा कि फेफना जैसे प्रमुख स्थान पर ग्रापए का क्षेत्रीय कार्यालय खुलना काफी महत्वपूर्ण है। हमें पूर्ण विश्वास है कि ग्रामीण पत्रकार एकजुटता का परिचय देते हुए गांवो की समस्याओं के समाधान तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को समाप्त करने हेतु अपनी लेखनी के माध्यम से आवाज उठाते रहेंगे। उन्होंने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रापए संख्या बल के आधार पर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा पत्रकार संगठन है, जो ग्रामीण पत्रकारो के हित में अनवरत आवाज उठा रहा है। यह वहीं धरती है, जहां ग्रापए के गठन को लेकर पहली बैठक हुआ था। आज यह संगठन वट वृक्ष का धारण कर चुका है। इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सौरभ कुमार, क्षत्रिय महासभा के प्रदेश महासचिव राज सिंह, तारकेश्वर सिंह, जनार्दन सिंह, उप निरीक्षक गुरुप्रसाद सिंह आदि को अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ. ओपी यादव, प्रभुनाथ पहलवान, राजेश गुप्ता, धनेश पाण्डेय, समीर सिंह, मनोज सिंह, नवीन कुमार गुप्ता, रणजीत सिंह, हरेंद्र यादव, श्यामजीत कुशवाहा, प्रभाकर सिंह, कन्हैया वर्मा, किसान मिश्रा, सुग्रीव शर्मा, भैया मुन्ना बहादुर, अनिल सिंह, पवन यादव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता श्यामजी शर्मा तथा संचालन छोटेलाल चौधरी ने किया। सभी का आगंतुकों का आभार अभिजीत कुमार सिंह ने व्यक्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post