पुलिस ने छापा मारकर पांच जुआरियों को पकड़ा,76हजार 600 रुपये बरामद



संवाददाता कुमार आदर्श

जौनपुर जफराबाद क्षेत्र के कलन्दरपुर गांव के पास गोमती नदी घाट पर  पुलिस ने रविवार की शाम को जुआ खेल रहे पांच लोगों को पकड़ लिया।उनके पास से नगदी व बाइक सहित अन्य चीजों को बरामद किया।
मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह,एस आई जयदीप,तेजबहादुर सिंह,दुर्गेश पाण्डेय आदि के साथ मौके पर जाकर घेरेबंदी करके छापेमारी किया।छापेमारी में पुलिस ने पांच जुआरियों को पकड़ लिया।पुलिस ने फड़ से 30 हजार रुपये, एक गड्डी ताश तथा पकड़े गए जुआरियों संजीव,प्रदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार शिवप्रसाद तथा विजय कुमार के पास से जामा तलाशी में 46 हजार छह सौ रुपये बरामद हुए।पुलिस ने वहां से एक बाइक तथा चार मोबाइल भी बरामद किया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि सभी का चालान कर दिया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post