संवाददाता जाबिर शेख
उत्तर प्रदेश आजमगढ़ जनपद के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ गोरखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित किशन चाइल्ड केयर अस्पताल के डॉक्टर एवं कर्मचारियों के खिलाफ अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया यह कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई जानकारी के अनुसार, धर्म कांटा के समीप संचालित किशन चाइल्ड केयर में 25 जून 2025 को खरारस्तीपुर निवासी विवेक प्रजापति की गर्भवती पत्नी सुजाता को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया गया था अपराह्न करीब 3 बजे अस्पताल के डॉक्टर राहुल गौड़ ने ऑपरेशन की आवश्यकता बताई इसके बाद शाम 4 बजे ऑपरेशन के जरिए बच्ची का जन्म हुआ परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला की नस कट गई, जिससे उसकी हालत बिगड़ने लगी 26 जून को तबीयत अधिक खराब होने पर 27 जून की रात करीब 2 बजे आजमगढ़ शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दोबारा ऑपरेशन किया गया इस के बाद हालत नियंत्रित न होने पर महिला को पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर किया गया, लेकिन लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही सुजाता की मौत हो गई आरोप है कि अस्पताल के दबाव में परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया इस के बाद विवेक प्रजापति द्वारा बार-बार थाने में तहरीर और प्रार्थना पत्र दिए गए, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई अंतत पीड़ित ने न्यायालय की शरण ली न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने किशन चाइल्ड केयर के डॉक्टर राहुल गौड़ पुत्र बालचंद प्रसाद, निवासी नौसहरा जीयनपुर, तथा अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 106(1) के तहत अनिच्छित हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Post a Comment