कुलदीप सेंगर की ज़मानत पर रोक कासुप्रीम कोर्ट का लिखित आदेश



संवाददाता ए के सिंह 

उन्नाव रेप केस में कुलदीप सेंगर की ज़मानत पर रोक कासुप्रीम कोर्ट का  लिखित आदेश कोर्ट ने कहा है कि अमूनन ज़मानत के ट्रायल या हाई कोर्ट फैसले पर SC  बिना आरोपी का पक्ष सुने कोई रोक का आदेश पास नहीं करता लेकिन इस मामले में कुछ तथ्य और हालात एकदम अलग है। सेंगर एक दूसरे मामले में ( पीड़ित के पिता की हिरासत में मौत के मामले में भी) जेल की सज़ा काट रहा है। उस वाले केस में ज़मानत की अर्जी पर भी कोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा हुआ है। इसको देखते हुए हम हाई कोर्ट के सज़ा निलंबित करने के आदेश पर रोक लगा रहे है।

Post a Comment

Previous Post Next Post