31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए बार क्लब संचालकों को नोटिस जारी



संवाददाता नीतीश कुमार 

वाराणसी 31 दिसंबर की रात बिना टेंशन पी सकेंगे शराब,बार-क्लब वाले पहुंचाएंगे घर; कहां होगी ये व्यवस्था नए साल के जश्न के लिए पुलिस ने कमर कस ली है। 
31 दिसंबर की रात शराब पीकर गाड़ी चलाने से रोकने के लिए बार-क्लब संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं संचालकों को शराबियों के लिए टैक्सी की व्यवस्था करने को कहा गया है।





Post a Comment

Previous Post Next Post