नगर पालिका अध्यक्ष समेत छ: नामजद व अन्य के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का वाद दर्ज



संवाददाता ए के सिंह 

जौनपुर  मछली शहर पड़ाव पर गत दिनों गड्ढेदार सड़क पर करंट लगने व नाले में बहने से प्राची मिश्रा समेत 3 की हुई थी मौत

थाना व एसपी के समक्ष नहीं हुई सुनवाई, मृतका की बहन ने कोर्ट में लगाया न्याय की गुहार
जौनपुर- कोतवाली थाना क्षेत्र के मछलीशहर पड़ाव पर गड्ढेदार सड़क पर पानी जमा होने से गिरने,करंट लगने व नाले में बहने से 25 अगस्त को प्राची मिश्रा समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी।प्राची की बहन साक्षी मिश्रा पुलिस व प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने पर प्रभारी सीजेएम की अदालत में नगर पालिका अध्यक्ष समेत छह नामजद  अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया।

कोर्ट ने 12 नवंबर की तिथि नियत करते हुए थाना कोतवाली से इस बाबत रिपोर्ट मांगा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post