लग्जरी होगा Vande Bharat स्लीपर एसी फर्स्ट क्लास का कोच



संवाददाता ए के सिंह 

दिल्ली किसी एयरप्लेन जैसा लग्जरी होगा Vande Bharat स्लीपर एसी फर्स्ट क्लास का कोच,नई ट्रेन की पहली झलक आई सामने हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित 16वें इंटरनेशनल रेलवे इक्विपमेंट एग्जिबिशन (IREE) 2025 में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के फर्स्ट एसी कोच का प्रोटोटाइप पेश किया गया, इसे Kinet Railway Solutions नामक इंडो-रशियन ज्वाइंट वेंचर द्वारा डिजाइन किया गया है।।

Post a Comment

Previous Post Next Post