RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से इस विषय पर चर्चा की



संवाददाता ए के सिंह 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ऐसी व्यवस्था बनाने की तैयारी कर रहा है. जिसमें कंज्यूमर अगर EMI नहीं चुकाए तो कर्ज पर खरीदा गया प्रोडक्ट और उसकी सेवाएं दूर से बंद की जा सकेंगा इसका उद्देश्य मोबाइल, टीवी जैसे प्रोडक्ट्स के लिए छोटे कर्जों की वसूली को आसान बनाना है RBI ने बैंकों और वित्तीय संस्थानों से इस विषय पर चर्चा की है।



Post a Comment

Previous Post Next Post