(CJI) बीआर गवई ने उस वकील को माफ कर दिया है जिसने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की थी




संवाददाता ए के सिंह 

नई दिल्ली CJI गवई ने जूता फेंकने की कोशिश करने वाले वकील को किया माफ, बोले- कोई कार्रवाई ना करें: बार काउंसिल ने किया सस्पेंड
भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) बीआर गवई ने उस वकील को माफ कर दिया है, जिसने उन पर जूता फेंकने की कोशिश की थी। उन्होंने वकील पर कोई कार्रवाई करने से मना किया है। हालाँकि बार काउंसिल ने आरोपित वकील राकेश किशोर को सस्पेंड कर दिया है। यह घटना उस वक्त हुई जब CJI गवई एक पीठ की अध्यक्षता कर रहे थे और वकीलों की दलीलें सुन रहे थे।
सोमवार (6 अक्टूबर 2025) को सुप्रीम कोर्ट में एक सुनवाई के दौरान वकील राकेश किशोर मंच के पास पहुँचा। उसने अपना जूता निकाला और सीजेआई की तरफ फेंकने की कोशिश की। घटना के बाद थोड़ी देर के लिए कोर्ट में अफरा-तफरी मच गई। हालाँकि CJI गवई शांत रहे और बाकी वकीलों से कहा कि वे इस हंगामे से विचलित न हों और अपनी दलीलें जारी रखें।
CJI गवई ने अधिकारियों से कहा कि इस मामले को अनदेखा किया जाए और वकील के खिलाफ कोई कार्रवाई न की जाए। उन्होंने कहा, “इन सब बातों से मुझे फर्क नहीं पड़ता। हम विचलित नहीं हैं।” हालाँकि बार काउंसिल ने आरोपित राकेश किशोर पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया।



Post a Comment

Previous Post Next Post