संवाददाता हाफिज नियामत
मछलीशहर जौनपुर दिनांक 1 से 7 नवंबर 2025 को थाईलैंड के शहर बैंकॉक में होने जा रही विश्व जु जित्सू प्रतियोगिता के लिए जिले की नम्रता यादव का चयन भारतीय टीम में हुआ है, खिलाड़ी नम्रता यादव की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण उक्त प्रतियोगिता का खर्च उठा पाने से असमर्थ थी। उन्होंने अपने रिश्तेदारों, सांसदों, विधायकों, एवं राज्य सरकार से मदद की गुजारिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली। जिसमें सपा के जिलाध्यक्ष श्री राकेश मौर्य जी ने जैसे ही नम्रता यादव के मामले को सुना, और त्वरित संज्ञान में लेते हुए उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव से मिलने दिनांक 25 अक्टूबर को लखनऊ स्थित कार्यालय पर भेजा, श्री अखिलेश जी ने खिलाड़ी नम्रता यादव एवं उनके कोच मनोज कुमार यादव से मुलाकात की, और रुपए 1 लाख 85 हजार की तत्काल व्यवस्था करवाते हुए विश्व चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करने का आशीर्वाद प्रदान किया।
खिलाड़ी नम्रता यादव एवं उनके कोच मनोज कुमार यादव ने सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के इस शानदार सहयोग के लिए कोटि कोटि धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post a Comment