संवाददाता मोहम्मद यासिर
आजमगढ़ सरायमीर क्षेत्र के शरेवां गांव में लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित को लेकर दो समुदाय के लोग आमने-सामने। शनिवार को शेरवां निवासी सोनकर समाज के लोग दिपावली में पूजा-अर्चना के लिए गाटा संख्या 189 पर लक्ष्मी प्रतिमा लगा रहे थे। जिसका चमार समाज के लोग विरोध करने लगे कहे कि अगर तुम लोग लक्ष्मी प्रतिमा रखोगे तो हम लोग इस जमीन पर अम्बेडकर जयंती मनाएंगे। सोनकर समाज के लोगों ने कहा कि यह भूमि सोनकर समाज के आबादी के लिए छुट्टी है चमार समाज के लोग अपनी ज़मीन पर मकान बना लिए हैं हम लोग उनको इस जमीन पर अम्बेडकर जयंती नहीं मनाने देंगे ।इसको लेकर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए। सूचना पाकर मौके पर उपजिलाधिकारी अधिकारी निजामाबाद चन्द्र प्रकाश सिंह, थाना प्रभारी निहार नन्दन कुमार मौके पर पहुंच कर दोनों पक्षों से वार्ता शुरू कि। वार्ता के दौरान दोबारा दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए पुलिस ने खदेड़ कर मामले को शांत कराया। हालात गंभीर देख क्षेत्र अधिकारी फूलपुर किरणपाल सिंह पहुंचे। दोबारा दोनों पक्षों के कुछ लोगों से बातचीत कर तय हुआ कि पूर्व में गाटा संख्या 189 में सोनकर समुदाय के लोग लक्ष्मी प्रतिमा रखकर पूजा-अर्चना व खुशियां मनाते आए हैं आज वह लोग उसी गाटा पर लक्ष्मी प्रतिमा स्थापित कर त्योहार मनाएंगे चमार समाज को अम्बेडकर जयंती मनाने के लिए दुसरे स्थान पर जमीन दी जाएगी।इस बात पर दोनों पक्षों ने अपनी सहमति जताई।
Post a Comment